Chhattisgarh Weather News Today: छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में कल रात से हो रही बारिश, मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर: Chhattisgarh Weather News Today छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात से बारिश हो रही है, जिसके बाद तापमान में गिरावट आई है। वहीं, बारिश के बाद घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधितकर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है।
Chhattisgarh Weather News Today मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानि 9 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद तापमाना में गिरावट भी देखने को मिलेगी। बताया गया कि प्रदेश में आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तपमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
ताजा जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले में कल देर रात से रुक रुककर बारिश हो रही है, जिसके बाद घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके चलते आवागमन बाधित हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ वज्रपात हो सकता है। रायपुर में आज बादल रहने और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूतनम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।
Read More: Dharmendra : धर्मेंद्र का आज 89वॉ जन्मदिन, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी सफर…..
बताया जा रहा है कि एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में तथा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर एक द्रोणिका के रूप में स्थित है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से प्रचूर मात्रा में नमी आने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश के अनेक जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो