Uncategorized
Satna के ये गणेश पंडाल की है पूरे शहर में चर्चा, देखिए क्या है खास

Madhya Pradesh: सतना के सिंधी कैंप स्थित नूरानी कॉलोनी में स्थापित गणेश पंडाल की पूरे शहर में चर्चा है। यहां की मनमोहक गणेश प्रतिमा और सजावट गणेश भक्तों को अपनी ओर आकर्षित तो करती ही है, साथ ही इस पंडाल में कुछ ऐसा भी हो रहा है जो दूसरे पंडालून में आज तक देखने को नहीं मिला है। ऐसा क्या है खास इस गणेश पंडाल में? जाननें के लिए देखें पूरा वीडियो।