Uncategorized

Today News and Live Updates 11 September 2024 : सेमीकॉन इंडिया एक्सपो का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, यहां जानें आज की बड़ी खबरें…

नई दिल्लीः Today News and Live Updates प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा जाएंगे। पीएम मोदी 11 से 13 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले सेमीकॉन इंडिया एक्सपो (Semicon India Expo) 2024 का शुभारंभ करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार देर रात वाशिंगटन डीसी में बीजेपी पर निशाना साधा। तो चलिए नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…

Read More : Diesel Petrol Price Today Latest News: डीजल 3.32 रुपए हुआ सस्ता, पेट्रोल की कीमत में भी 2 रुपए की कटौती, हर माह की 15 और 30 तारीख को जारी होगा नया रेट

सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ आजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा जाएंगे। पीएम मोदी 11 से 13 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले सेमीकॉन इंडिया एक्सपो (Semicon India Expo) 2024 का शुभारंभ करेंगे। पीएम सुबह 10:20 बजे ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। PMO के बयान के मुताबिक पीएम का विजन भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। एक्सपो में 250 से ज्यादा एग्जीबिटर और 150 स्पीकर शामिल होंगे।

राहुल गांधी का अमेरिका से बीजेपी पर निशानाः कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार देर रात वाशिंगटन डीसी में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, भारत में कांग्रेस और हमारे सहयोगियों के बीच बीजेपी और आरएसएस के साथ एक वैचारिक युद्ध हो रहा है। ये भारत के दो पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण हैं। हम एक बहुलवादी दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं, एक ऐसा नजरिया जहां हर किसी को फलने-फूलने का अधिकार हो। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, 2014 के बाद भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। “हमने एक ऐसी आक्रामक राजनीति देखी, जो हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला करती है।

Read More : 18 सितंबर से इन राशि वालों का शुरू होने वाला गोल्डन पीरियड, शुक्र गोचर से बदलेगी तकदीर, घर आएगी खुशहाली

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघनः Today News and Live Updates  पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू के अखनूर इलाके में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई है। जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। इस हमले के बाद सेना हाई अलर्ट पर है। पीआरओ बीएसएफ जम्मू के अनुसार गोलीबारी की घटना बीती रात 02:35 बजे के करीब हुई। इससे पहले राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने सोमवार को दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। इस घटना के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। आतंकियों से दो एके 47 राइफल, नाइट विजनयुक्त एम-4 कारबाइन, पिस्टल, आठ ग्रेनेड तथा अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई।

अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेटः दुनिया के तमाम देशों को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का बेसब्री से इंतजार है। वहीं इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट आयोजित किया गया। इस डिबेट की शुरुआत में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और अपना-अपना परिचय भी दिया। बता दें कि अमेरिका के इतिहास में पिछले आठ सालों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की तरफ से हाथ नहीं मिलाया गया था। दोनों ने एक-दूसरे को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की।

Read More : President Draupadi Murmu Visit MP : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एमपी दौरा..बाबा महाकाल के करेंगी दर्शन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

मौसम का हालः दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक एक बार से मौसम ने करवट बदल ली है। जिसकी वजह से देशभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिल रही है वहीं कुछ राज्यों का बारिश की वजह से हाल बेहाल है, जिसमें कुछ पहाड़ी राज्य भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश हो या उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 11 सितंबर को मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button