छत्तीसगढ़
बाइक खरीदें अपने रेट में…इस दिन होगी 151 दोपहिया वाहनों की नीलामी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-10-23-54-33-17_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-1-780x470.jpg)
बिलासपुर. अगर आप सस्ते दाम पर बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम के लिए है. रेलवे प्रशासन ने दोपहिया पार्किंग स्टैंड में रखे हुए अनुपयोगी मोटरसाइकिलों की खुली नीलामी निर्धारित की है. 151 मोटरसाइकिलों की एक साथ खुली नीलामी 11 सितंबर को सुबह 11 बजे से बिलासपुर स्टेशन के दोपहिया पार्किंग स्टैंड, टीआरडी कार्यालय के सामने रेलवे स्टेशन गेट क्रमांक 4 के पास किया जाएगा.इच्छुक कोई भी व्यक्ति/पार्टी इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं. रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने के लिए निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ आएं. 11 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से पहले बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में या नीलामी स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं.