डीप डिप्रेशन के असर से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम
देश के कई राज्यों में इस बार मॉमसून ने काफी तबाही मचाई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में मंगलवार को बारिश की संभावना है. दिल्ली में आज बादल छाएं रहेंगे और कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मॉनसून की वापसी में अभी लगभग दो सप्ताह बाकी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आज पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है. हरियाणा में बादल छाए रहेंगे. पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र, केरल में भारी बारिश की उम्मीद है. भारी बारिश को देखते हुए कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सितंबर के आखिरी दिनों में फिर से कहीं-कहीं पर लो प्रेशर की स्थिति बन सकती है. इसके कारण कुछ राज्यों में काफी ज्यादा बारिश की उम्मीद है.दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 13 सिंतबर तक बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. 14 और 15 सितंबर को बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. अगले 2 दिनों में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आज पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों भारी बारिश की उम्मीद है.अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 11-12 सितंबर को यूपी और एमपी में भी तेज बारिश का अनुमान है. अगले 24 घंटे के दौरान, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव बना हुआ है, जिससे 11-13 सितंबर के बीच दिल्ली/NCR में मध्यम बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना
अगले 24-36 के दौरान ओडिशा के ढेंकनाल, गजपति, गंजम, गरियाबंद, जगतसिंहपुर, जाजापुर, झारसुगुड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, केंद्रपाड़ा, केंदुझार, खोरधा, कोरापुट, बौध, मलकानगिरी, नबरंगपुर, नयागढ़, नुआपाड़ा, पुरी, रायगड़ा, संबलपुर,अनुगुल में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विधर्व और ओडिशा में 10 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. मध्य भारत के कई राज्य मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ-साथ विदर्भ के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. झारखंड में 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, विदर्भ में भारी से अधिक भारी बारिश की संभावना है.