छत्तीसगढ़
बाढ़ में फंसा बुजुर्ग, जान बचाने पेड़ पर चढ़ा,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-10-23-16-29-45_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-780x470.jpg)
कोंडागांव में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। इस बीच खबर आ रही है कि सोमवार की रात एक बुजुर्ग अपने खेत की रखवाली करने गया था। इस दौरान अचानक आई बाढ़ में फंस गया। फिलहाल वह पेड़ में चढ़कर अपनई जान बचाने की जद्दोजेहद में लगा हुआ है वही उसे रैस्क्यू टीम का है इंतजार।
मिली जानकारी के मुताबिक फुंण्डेर निवासी 70 वर्षीय सुरजू पिता घसिया अपने खेत के पास बने झोपड़ी में गया हुआ था व रात को वो वही रुक गया, लेकिन पास से बहने वाली बारदा नदी में आई बाढ़ की चपेट में उसकी झोपड़ी भी आ गई और वह ढह गया वहीं अपनी जान बचाने के लिए सुरजू एक पेड़ पर चढ़ा हुआ है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है।