Today News and Live Updates 10 September 2024 : अमेरिका से राहुल का BJP पर निशाना, अब अजमेर में ट्रेन हादसे की साजिश, यहां देखें देश-दुनियां की बड़ी खबरें

नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इधर, भारत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली में ‘साइबर कमांडो’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहीं देश में एक बार फिर ट्रेन हादसे की साजिश सामने आई है। तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…
साइबर धोखाधड़ी शमन केंद्र का शुभारंभः भारत को साइबर अपराध से मुक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली में ‘साइबर कमांडो’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत देश में साइबर खतरों का मुकाबला करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) में प्रशिक्षित ‘साइबर कमांडो’ की एक विशेष शाखा स्थापित की जाएगी। प्रशिक्षित साइबर कमांडो डिजिटल स्पेस को सुरक्षित करने में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय एजेंसियों की सहायता करेंगे। आई4सी के प्रथम स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर साइबर कमांडो कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। वह साइबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रमुख पहलों की भी शुरुआत करेंगे।
अमेरिका दौरे पर राहुल गांधीः राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। अब डर नहीं लगता। डर निकल गया है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया, छोटे व्यवसायियों पर एजेंसियों का दबाव बनाया, सब कुछ सेकंड में गायब हो गया। उन्होंने कहा, ‘उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और कुछ सेकंड में गायब हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं। मैं बता सकता हूं मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास बन गया है।’ ये सब बातें राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय समुदाय के लोगों से चर्चा के दौरान कहीं। इसके बाद वे वाशिंगटन DC के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
देश में फिर ट्रेन पलटाने की साजिशः अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। मामला फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर रविवार रात का है। यह मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी। इस मामले में मांगलियावास थाना पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। दरअसल, सरधना बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच अज्ञात लोगों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक ट्रेक पर रखकर ट्रेन को डीरेल करने का प्रयास किया गया। हालांकि, ट्रेन का इंजन इस ब्लॉक को तोड़कर आगे निकल गया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की रिपोर्ट पास ही के मांगलियावास थाना पुलिस में (डीएफसीसी) डेडिकेटेड फ़्राईट कॉरिडोर कार्पोरेशन के रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने दर्ज करवाई।
पकड़ा गया आदमखोर भेड़ियाः उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 35 से ज्यादा गांवों में आतंक का माहौल बना दिया है। यहां लोग रात में चैन की नींद नहीं ले पाते हैं। रात-रातभर जाकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि महसी तहसील इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है, जो बच्चों को निशाना बना रहा है। भेड़ियों के हमले में अबतक 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। इनमें से एक और आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया गया है यानी अबतक पांच भेड़िये पकड़ में आ चुके हैं और अब वन विभाग छठे भेड़िये की तलाश में जुटा है। वन विभाग ने सिसैया चूणामणि हरबक्शपुरवा गांव से आदमखोर को पकड़ा है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल, पिंजरे और ड्रोन कैमरे लगवाए थे। यहां पुलिस और वन विभाग की टीमें दिन-रात गश्त कर रही हैं ताकि भेड़िये बच्चों को शिकार न बना पाएं।
मौसम का हालः बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के बाद यह रविवार को डिप्रेशन में बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में यह उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ेगा और डीप डिप्रेशन (चक्रवात) में बदल जाएगा। मौसम विभाग ने 10 सितंबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने 8 से 10 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की है। यहां 40-50 kmph की हवा चल सकती है। 9-10 सितंबर को पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर-दक्षिण 24 परगना और झारग्राम में भारी बारिश की संभावना जताई है।