Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, डिब्बे में बारूद, क्या गोधरा पार्ट-2 की थी साजिश?

लखनऊ : Kalindi Express Accident: यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को ब्लास्ट से उड़ाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। RPF को रेलवे ट्रैक के पास LPG सिलेंडर और पेट्रोल के साथ बड़ी मात्रा में गोला बारुद मिला है। जिससे रेलवे बोर्ड में हड़कंप मच गया है। RPF और पुलिस बल रेलवे ट्रैक के आसपास के इलाके की सघन जांच में जुटे है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए UP-STF और ATS भी सक्रिय हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘बल्ला कांड’.. सभी आरोपी दोषमुक्त, ‘बल्लेबाज’ आकाश विजयवर्गीय Court से बरी 

Kalindi Express Accident: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उस खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं, जो भारतीय रेलवे पर मंडरा रहा है। एक के बाद एक रेल हादसे और उसके पीछे साजिश का एंगल। दरअसल यूपी के प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को रविवार रात साजिश के तहत निशाना बनाया गया।

बताया जा रहा है कि, रेलवे ट्रैक पर एक भरा LPG सिलेंडर रखा था..जिससे 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कालिंदी एक्सप्रेस टकराई। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और मौके पर जाकर देखा तो हैरान रहा गया। आनन-फानन में RPF मौके पर पहुंची, फिर सघन तलाशी लेने पर ट्रेन से टकराया LPG सिलेंडर, पेट्रोल से भरी बोतलें, माचिस और गोला बारूद से भरा हुआ मिठाई का एक डिब्बा भी बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : महिला सुरक्षा की लड़ाई.. नए लेवल पर आई, Congress का हमला, BJP का काउंटर अटैक 

Kalindi Express Accident: कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश का खुलासा होते ही ATS और यूपी STF एक्टिव हो गई है। सुरक्षा बलो को मिठाई के जिस डिब्बे में गोला बारूद मिला वो कन्नौज का था। कन्नौज पुलिस ने मिठाई की उस दुकान के CCTV का DVR अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

LPG सिलेंडर को पटरी के बीच में हल्का गड्ढा कर रखा था अगर वो फटता तो ट्रेन इंजन समेत आग का गोला बन सकती थी और ट्रेन के डिरेल होने का भी खतरा था। हालांकि सिलेंडर की मजबूती ने साजिशकर्ताओं के इरादे नाकाम हो गए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यहां तक बोल गए कि ये गोधरा कांड दोहराने की साजिश थी।

यह भी पढ़ें : #BigPictureWithRKM: हरियाणा में जुदा हुए AAP और कांग्रेस के रास्ते.. आखिर क्यों AAP ने नहीं दिखाई गठबंधन में दिलचस्पी?.. जानें बिग पिक्चर में

Kalindi Express Accident: यूपी के कानपुर में एक महीने के अंदर दो ट्रेन हादसों में साजिश का एंगल सामने आया है। इससे पहले 17 अगस्त को ही कानपुर-झांसी रूट पर साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। ट्रैक के पास से लोहे का एंगल मिला था। रेलवे ने इस हादसे में भी साजिश की बात कही थी। कालिंदी एक्सप्रेस को जिस तरह से निशाना बनाने की कोशिश की गई। वैसा शायद भारतीय रेलवे के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। अगर ये साजिश कामयाब हो जाती तो सैकडों रेल यात्रियों की जान चली जाती। भारतीय रेलों में रोजाना करोड़ो लोग सफर करते हैं। ऐसे में इस घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता इसके दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसे नापाक मंसूबों को कोई अंजाम ना दे सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button