Uncategorized

Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam : आज से 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट..इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, एक्टिव रहेगा वेदर सिस्टम

भोपाल। MP Weather Update : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं, कुछ दिनों से देश के कुछ हिस्सों में बारिश न होने के चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में अब बात करें मध्यप्रदेश की तो अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है।

read more : Indore News : इंदौर में बेखौफ हुए नशेड़ी बदमाश..पीजी लौट रही छात्रा के साथ कर दी ऐसी हरकत, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश 

मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। भोपाल के कुछ इलाकों में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को प्रदेश के 4 जिले- अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।

MP Weather Update

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है। एक मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। राजस्थान में अभी भी एक साइक्लोन बना हुआ है। इसके साथ ही केरल से लेकर कर्नाटक तक एक अब तटीय द्रोणिका बनी हुई है। इसका प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम में भी पड़ रहा है। इस कारण प्रदेश में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक बारिश कम असर नजर आ रहे हैं। इससे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने सोमवार को मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, शिवपुरी, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना और मैहर जिला में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में होगी हल्की मध्यम बारिश

इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button