CG Ki Baat: ‘करप्शन-कमीशन’..Congress, आरोपों की नई रेस! BJP का हमला, Congress पर सवाल, क्या वाकई कांग्रेस में टिकट माफिया मौजूद हैं?
रायपुर। CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक मिली हार से कांग्रेस बैकफुट पर है। इस दौरान टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेताओं के साथ हुई ठगी का मामला सियासी घमासान के रूप में बदलता जा रहा है । सत्ता रूढ़ पार्टी भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है । बीजेपी के दो मंत्रियों ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जहां केदार कश्यप ने टिकट सौदेबाजी को लेकर सवाल पूछे हैं वहीं श्याम बिहारी जायसवाल ने सदस्यता अभियान पर बैज की टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है । मतलब ये कि आरोपों की नई सीरीज बीजेपी ने पेश की है जिसमें आरोपों की झड़ी है। क्या बीजेपी के इस हमलावर रुख का माकूल जवाब कांग्रेस के पास है?
छत्तीसगढ़ में टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेताओं के साथ हुई ठगी का मामला प्रदेश कांग्रेस के गले की फांस बनता जा रहा है इस मामले में ठगी का शिकार होने वाले कांग्रेस नेता है और ठगी करने वाले भी कांग्रेस नेता ही है लिहाजा पूरे मामले को बीजेपी ने टिकट की खरीद बिक्री का रूप दे दिया है, मामला उजागर होने के बाद से ही भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। इस सियासी समर में आज मंत्री केदार कश्यप भी कूद पड़े उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहते कांग्रेस ने कोयला घोटाला, शराब घोटाला, जंगल घोटाले जैसे करतूत को अंजाम दिया और सरकार चले जाने के बाद टिकट माफिया का खेल खेला गया ।
Read More: रायगढ़ में चक्रधर समारोह का आगाज, सीएम साय ने किया संगीत महाविद्यालय खोलने का ऐलान
CG Ki Baat: टिकट बिकने के खुलासे पर कांग्रेस बैकफुट पर है लेकिन भाजपा के हमलों पर अब कांग्रेस भी आक्रामक अंदाज में पलटवार कर रही है। पिछले दिनों पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी निशाना साधा था। बैज ने कहा था कि BJP से देश की जनता का विश्वास उठ चुका है। बैज के इस बयान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने टिप्पणी की है। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस उबर नहीं पा रही है, सत्ता में रहने के दौरान हुए घोटालों की श्रंखला से साख को बट्टा लगा और अब टिकट बिकने के आरोपों ने उसे फिर बैकफुट पर कर दिया है। वहीं भाजपा भी हमले करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। ऐसे में अब पार्टी इन सब से कैसे ऊभरती है ये बड़ा सवाल है ?