Uncategorized

Hema Malini in chakradhar samaroh : रायगढ़ पहुंची हेमा मालिनी, बोलीं- जल्द ही अयोध्या की तर्ज पर होगा मथुरा का विकास

रायगढ़: Hema Malini in chakradhar samaroh मथुरा से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। वे शनिवार को चक्रधर समारोह में भरतनाट्यम में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी। इस दौरान हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय सरकार की प्रसंशा की और कहा छत्तीसगढ़ में विकास दिखने लगा है। इसके साथ ही फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही फिल्मों में अश्लीलता परोसी जा रही है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। मोदी जी भी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध करा रहे हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में विकास दिखने लगा है। सीएम विष्णु साय भी प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं। खास तौर पर बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के विकास के लिए अच्छा काम हो रहा है।

read more:  Namo Drone Didi Yojana : “घरेलू काम के संग निरूपा साहू उड़ाती है अब ड्रोन, गांव में कहलाती है ड्रोन वाली दीदी 

Hema Malini on raigarh chakradhar samaroh

उन्होंने कहा कि उनकी शुरुआत नृत्य से हुई। इसी वजह से फिल्मों में भी आना हुआ और अब राजनीति में जाकर लोगों की सेवा कर रही है। मथुरा की सांसद होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के विकास की है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब मथुरा क्षेत्र का विकास करना, मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में काम भी शुरू हो गया है। मथुरा में कॉरिडोर बन चुका है जल्द ही मथुरा भी अयोध्या की तर्ज पर डेवलप नजर आएगी।

 

read more: CG News: प्रकाशमय होगा ग्रामीणों का जीवन, मुख्यमंत्री की पहल पर पहली बार कोरवा जनजाति के गांव में पहुंचेगी बिजली, जताया सीएम का आभार 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसी जा रही अश्लीलता

उन्होंने कहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही फिल्मों में अश्लीलता परोसी जा रही है, जिसकी वजह से उसे परिवार के साथ बैठकर देखा नहीं जा सकता। इस पर लगाम लगाने की जरूरत है।

शास्त्रीय संगीत और नृत्य में फ्यूजन के प्रयोग पर उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश के साथ म्यूजिक में भी थोड़ा बदलाव हुआ है लेकिन संगीत की आत्मा नहीं मरनी चाहिए। शास्त्रीय संगीत को आगे बढ़ाने के लिए चक्रधर समारोह जैसे आयोजन होने चाहिए ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button