नगर पंचायत पिपरिया में दो दिवसीय सतनाम धुनि का हुआ समापन*
*नगर पंचायत पिपरिया में दो दिवसीय सतनाम धुनि का हुआ समापन*नगर पंचायत पिपरिया में दो दिवसीय सतनाम धुनी का धार्मिक आयोजन वार्ड क्रमांक- 09, झिरना रोड़ पिपरिया में रखा गया था यह कार्यक्रम दिनांक 05-09-2024, दिन गुरुवार को दोपहर समय 03:00 बजे से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम का प्रारंभ बाबा गुरु घासीदास के सत्य, अहिंसा के प्रतीक जोड़ा जैतखाम में पूजा व आरती उतार कर की गई। इसमें नगर पंचायत पिपरिया के समस्त सतनामी समाज के साथ आस पास के गांव तथा शहरों से आए सतनामी समाज उपस्थित रहे। आसपास गांवों से आए पंथी टोलियों ने सतनाम धुनी में हिस्सा लिया और उन्होंने दो दिवसीय सतनाम धुनि में चार चांद लगा दिया। इस सतनाम धुनि का समापन दिनांक 06-09-2024 दिन शुक्रवार को दोपहर समय 03:00 बजे हुआ समापन के दिन दोपहर के समय इस सतनाम धुनी कार्यक्रम में नगर पंचायत पिपरिया के मुख्य अतिथियों में श्री विक्की अग्रवाल जी कार्यवाहक अध्यक्ष, लवकेश साहू जी पार्षद वार्ड नंबर- 15, शिवचरण पटेल जी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर- 01, इन सभी मुख्य अतिथियों का साथ दिया सतनामी समाज नगर पंचायत पिपरिया के नंदा पाटीला पूर्व पार्षद वार्ड नंबर- 09, देवदास मिरी पार्षद वार्ड नंबर- 09 तथा शाम के समय में मुख्य अतिथि में पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुंभकार जी शामिल हुए और सभी मुख्य अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास जी के बारे में चर्चा किए तथा दो शब्द जानकारी प्रदान किए और गुरु घासीदास बाबा जी के तैल्यचित्र तथा झूला की आरती कर आशीर्वाद लिए और गुरु घासीदास बाबा जी से नगरवासियों की खुशहाली की कामना किए नगर पंचायत पिपरिया के सतनामी समाज के टोकेश्वर कोशले ने बताया कि सतनाम धुनी के माध्यम से गुरु घासीदास बाबा के उपदेशों तथा संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत पिपरिया के समस्त सतनामी समाज तथा आस पास के गांव तथा शहरों से आए सतनामी समाज ने दो दिवसीय सतनाम धुनि में अपनी उपस्थिति तथा सहभागिता से इस दो दिवसीय सतनाम धुनि को सफल बनाया।