आईएएस अधिकारी चन्द्रकांत उइके का बुधवार को निधन, मुख्यमंत्री ने किया जताया शोक

रायपुर. छत्सीसगढ़ कैडर के आईएएस चन्द्रकांत उइके का बुधवार को निधन हो गया ! लम्बे समय से उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल मे चल रहा था । इस निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुःख जताया ! उइके वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के संचालक पद पर पदस्थ थे ! मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश मे कहा कि चंद्रकांत उइके ने राज्य शासन मे अनेक महत्त्वपूर्ण पदो पर अपनी सेवाएं दी । वे एक सहज, सरल, ऊर्जावान और लोकप्रिय अधिकारी थे ।
सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के रूप मे अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया । उनके निधन का समाचार हम सबके लिए अत्यंत दुखद है । चंद्रकांत उइके ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव, संचालक आदिम जाति एवं अनुसचित जाती विकास विभाग , संचालक जनसम्पर्क, संयुक्त सचिव आबकारी, संचालक संस्कृति एवं पर्यटन जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी थी ।