Uncategorized

Petrol Diesel Price Today: महंगाई के मोर्चे पर एक और झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, बिजली पर सब्सिडी भी हुई बंद

चंडीगढ़ः Punjab Govt Increased VAT on Petrol Diesel  हम तो महंगाई से बेहाल हैं भइया… आज के दौर में हर आदमी के मुंह से कुछ ऐसा ही शब्द सुनने को मिल रहा है। ऐसा हो भी क्यों ना.. जब महंगाई इतनी बढ़ रही है। खाने-पीने की चीजों के बाद अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। वहां की मान सरकार ने सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया है। फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

Read More : Husband Burnt His Wife : मां से मिलने गई तो ठनका पति का माथा, कमरे में बंद कर गर्म चिमटे से पत्नी के इन अंगों को दागा, वीडियो देख दहल उठेगा दिल  

Punjab Govt Increased VAT on Petrol Diesel  दरअसल, बीते दिनों चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में ईंधन के दामों में वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इसके पीछे राजस्व में बढ़ोतरी का हवाला दिया है। मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा था कि पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। लोगों पर महंगाई का बोझ लादने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे जो पैसा आएगा, उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा।

Read More : 100 साल बाद आज बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

पंजाब में पहले पेट्रोल 97.03 रुपए प्रति लीटर था जो अब 97.64 रुपए प्रति लीटर हो जायेगा। इसी तरह डीजल जो 87.34 रुपए प्रति लीटर था, उसकी कीमत अब 88.26 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं दूसरे फैसले की बात करें तो मान सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली सब्सिडी योजना को रद्द करने की भी घोषणा की। इसके तहत सात किलोवाट तक के लोड वाले घरों को तीन रुपये प्रति यूनिट की राहत दी जाती थी। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे बंद कर दिया है। हालांकि हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना जारी पहले की तरह जारी रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button