छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेक्टर 2 के वार्ड 56 में एक वोट से कांग्रेस की जीत पर विवाद की स्थिति

भिलाई। सेक्टर 2 के वार्ड 56 से कांग्रेस प्रत्याशी के 1 वोट से जीत को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। एक राउण्ड के बाद लगातार भाजपा प्रत्याशी जे ललिता आगे चल रही थी अंत में एक वोट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती संध्या साहू चुनाव जीत गई। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की लेकिन यह कहकर नही किया गया कि दोनो बराबरी पर है। उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी जे ललिता और पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव ने हमारे संवाददाता को कही। उन्होंने आगे कहा कि हमारे आपत्ति दर्ज करने पर प्रशासन द्वारा कहा गया कि सिक्का से हेड और टेल किया जायेगा।

इसी दौरान कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव आये और उनके कहने पर कांग्रेस प्रत्याशी संध्या सिंह को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता का पूरा दुरूपयोग कर संध्या सिंह को अपने प्रभाव से जीत का सर्टिफिकेट दिलवाया है। इन्होंने आगे कहा कि डाक मतपत्र भी दो थे लेकिन एक को शो नही किया गया वहीं मतपेटी में दो मतपत्र कम थे।

Related Articles

Back to top button