Uncategorized

पंडरिया थाना कुंडा के रेहूटा गांव में शराबी पिता ने अपने ही बच्चों की जान ले ली.आरोपी है कि पहले शराब के नशे में पिता ने बेटी का गर्दन काटा.इसके बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे बेटे का भी गला घोंटकर हत्या कर दी……..

पंडरिया थाना कुंडा के रेहूटा गांव में शराबी पिता ने अपने ही बच्चों की जान ले ली.आरोपी है कि पहले शराब के नशे में पिता ने बेटी का गर्दन काटा.इसके बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे बेटे का भी गला घोंटकर हत्या कर दी.आरोपी पिता ने इसके बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब रहा, पिता का खूनी खेल इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पुलिस को मिली.जब पुलिस पहुंची तो घर पर जिस बेटी को मरा समझकर पिता ने घर पर छोड़ा था,वो खून से लथपथ पड़ी थी.जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश की.लेकिन घर से ढाई किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला.वहीं पास में ही रामफल बेसुध हालत में पड़ा था.जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. कुण्डा थाना प्रभारी महेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह आरोपी के पड़ोसियों के जरिए मिली. तत्काल घटना स्थल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मनीषा साहू को जिला अस्पताल दाखिल कराया गया..

Related Articles

Back to top button