#SarkarOnIBC24: सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान? राजीव गांधी से की राहुल गांधी की तुलना
मुंबई: Sam Pitroda controversial statement: अपने बयानों से सियासी विवाद पैदा करने वाले INDIAN ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने फिर बड़ा बयान दिया है। सैम ने राहुल गांधी को अपने पिता राजीव गांधी की तुलना में ज्यादा समझदार और ज्यादा अच्छा रणनीतिकार बताया है। सैम पित्रोदा के बयान से नई बहस की शुरुआत हो गई है… राहुल बेहतर या उनके पिता राजीव । पित्रोदा का ये बयान क्या राहुल के लिए रास्ता आसान करने की एक कोशिश है..क्या इसके जरिए राहुल की रिब्रांडिंग हो रही है..पर क्या इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री को कमतर दिखाना जरूरी है?
‘राजीव से बेहतर रणनीतिकार राहुल’
‘राजीव से ज्यादा बौद्धिक राहुल’
‘राहुल में PM बनने के सारे गुण’
ये कहना है इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और गांधी परिवार के लंबे समय से विश्वासपात्र रहे सैम पित्रोदा का.. जो अक्सर अपने बयानों से पार्टी की मुश्किल बढ़ाते रहे हैं.. इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तुलना कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.. पित्रोदा ने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी कि तुलना में बेहतर बताया है.. पित्रोदा ने कहा कि राहुल, राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं।
read more: पति और गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या | जहर खाने से पहले दोस्तों के लिए बनाया वीडियो | देखिए
सैम पित्रोदा ने ये बात समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहीं.. जहां पित्रोदा ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं ।
राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। पित्रोदा ने विपक्ष पर राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर निगेटिव छवि बनाने का आरोप भी लगाया.. उनको बदनाम करने के लिए लाखों-करोड़ों डॉलर खर्च किए गए थे लेकिन राहुल इन सबसे संघर्ष करते रहे।
सैम पित्रोदा के राहुल और राजीव की तुलना वाले बयान पर पहली प्रतिक्रिया खुद कांग्रेस के भीतर से ही आई.. पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने X पर लिखा कि ‘यह कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन है. बाप बेटे में फर्क पैदा कर रहा है.’ हालांकि कुछ देर बाद अकाउंट से ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया… वहीं दूसरे कांग्रसी नेता इसे पित्रोदा की निजी राय बता रहे हों तो वहीं भाजपा पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस पर तंज कस रही है।
ये पहला मौका नहीं है जब पित्रोदा ने अपने बयान से कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा की हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान संपत्ति टैक्स और रंगभेदी टिप्पणी के बाद जमकर विवाद हुआ था.. पार्टी ने तब उन्हें ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया था लेकिन बाद फिर उनकी बहाली कर दी थी। अब अपनी ही पार्टी के दो बड़े चेहरों की आपस में तुलना कर फिर कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24