Uncategorized
Father killed his son: पिता ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट, शराब की लत से उजड़ गया परिवार
जशपुर: Father killed his own son in chhattisgarh एक शराबी पुत्र से परेशान होकर पिता ने पुत्र को कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पिता घटना के बाद से फरार था, जिसे चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम बनगांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय महिला ने आज थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके घर में पति दिलीप कुजूर उम्र 37 साल, 03 बच्चे एवं ससुर भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल के साथ में रहते हैं। महिला का पति दिलीप कुजूर शराब पीने का आदि था और प्रतिदिन घर में रखे चावल, दाल, धान इत्यादि को बेंचकर शराब पी जाता था। वह घर का कोई काम नहीं करता था। प्रार्थिया के घर का सारा काम, खेती-बारी से लेकर जानवरों की देखभाल तक इसके ससुर भिनसेंट कुजूर किया करते थे। प्रार्थिया का पति रोज दिन शराब पीता था इससे पूरा परिवार परेशान था।
Father killed his own son in chhattisgarh
इसके पहले 4 सितंबर की रात लगभग 08 बजे प्रार्थिया का ससुर भिनसेंट कुजूर बस्ती तरफ से शराब पीकर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चले गये। इसके बाद दिलीप कुजूर रात्रि 10ः30 बजे शराब पीकर आया। जिसके बाद पिता और पुत्र में खाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। भिनसेंट कुजूर ने अपने पुत्र को कहा कि रोज शराब पीकर आते हो, काम-धाम कुछ करते नहीं हो। इतने में दोनों के बीच झगड़ा हुआ-विवाद, हाथ-मुक्का से मारपीट होने लगा, इसी दौरान भिनसेंट कुजूर ने अपने पुत्र को धक्का मारकर जमीन में गिरा दिया एवं पास रखे कुल्हाड़ी से 05-06 बार दिलीप कुजूर के सिर में वारकर हत्या कर दिया।
read more: शिवाजी प्रतिमा मामला: मूर्तिकार-ठेकेदार, सलाहकार को 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
वहीं आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया। जिसे चंद घंटे के भीतर ही मुखबीर की सूचना पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ी को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल निवासी बनगांव को आज 5 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।