Uncategorized

5 September: छत्तीसगढ़ की ये महिला विधायक शिक्षक दिवस पर 12वीं-10वीं के टॉपर बेटियों को बांटेंगी स्कूटी, कहा- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

कोरिया: 5 September शिक्षक दिवस पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर ब्लाक के नगर पंचायत जनकपुर में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह के साथ ही बोर्ड परीक्षा 12 वीं व 10 वीं में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में अव्वल आने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान ने बताया कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन जनकपुर के शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रांगण में गुरुवार को दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा।

Read More: Shahdol Bus Accident: भीषण हादसा… अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी बस, हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल 2 की हालत गंभीर

5 September कार्यक्रम में गत वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही विधायक श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा किए गए वादे के अनुरूप 10 वीं व 12 वीं कक्षा के टॉपर छात्रों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं के शुरुआत के दौरान यह घोषणा की थी कि, 10वीं व 12वीं में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में टॉपर आने वाले छात्र छात्राओं को स्कूटी या बाइक प्रदान किया जाएगा। मई में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए जिसमें दो छात्राओं ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में टॉप किया।

Read More: Paralympics Medals: पैरालंपिक खेलों में अब तक इतने भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल, पाइंट टेबल देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

12 वीं में विज्ञान संकाय से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा अंकिता रजक ने 91.20 प्रतिशत अंक लाकर सिर्फ भरतपुर सोनहत विधानसभा में ही नहीं अविभाजित कोरिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 10 वीं बोर्ड परीक्षा में न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा शिफा ने 96.50 अंक लाकर भरतपुर सोनहत विधानसभा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक दिवस के दिन इन दोनों छात्राओं को उनके अभिभावकों व शिक्षकों की मौजूदगी में विधायक रेणुका सिंह की तरफ से स्कूटी प्रदान की जाएगी साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों का भी सम्मान किया जायेगा।

Read More: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में पूर्वजों को खुश करने के लिए करें इन चीजों का दान, धन-वैभव में होगी वृद्धि, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे छात्र

शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान का दिन होता है, इसलिए कार्यक्रम में भरतपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। वही सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान विधायक रेणुका सिंह के हाथों होगा। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भरतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी बैगा, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि नीलेश मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन शुक्ला समेत गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Read More: Today News and Live Updates 4 September 2024 : पीएम मोदी का विदेश दौरा, दिल्ली के LG की शक्तियां बढ़ी, राहुल गांधी की कश्मीर में चुनावी चुनावी रैली, यहां जानें आज की बड़ी खबरें 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button