Satta Matka से ज्यादा कमाई है इस खेल में! रातोंरात कई लोग बने करोड़पति, सरकार ने भी दे रखी है अनुमति
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/09/7th-pay-4FZYjB-780x470.jpeg)
मुंबई: premier energies share price today live nse आज के समय में हर इंसान कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की होड़ में दौड़ रहा है। युवाओं में शॉर्टकट तरीके से पैसे पाने का क्रेज तेजी से उठ रहा है। पैसे कमाने की इस रेस में कुछ युवा ऐसे भी होते हैं जो गलत रास्ते पर चलकर अपना सब कुछ गवां बैठते हैं। सट्टा जुआ और लॉटरी जैसे गलत काम युवाओं को बेहद आकर्षित करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा रास्ता बताते हैं जो आपको कम समय में धनवान तो बनाएगा ही बल्कि सुरक्षित है और तो और सरकार ने भी इसे मान्यता दे रखी है। जी हां हम बात कर रहे हैं शेयर बाजार की जहां सतर्कता से पैसे लगाकर मोटी रकम कमाई जा सकती है।
premier energies share price today live nse दरअसल एनटीपीसी और टाटा ग्रुप को सर्विसेज देने वाली सोलर सेल और सोलर पैनल वाली कंपनी प्रीमियम एनर्जीज ने आज घरेलू मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है। एंंट्री करते ही प्रीमियम एनर्जीज ने पूरे मार्केट को हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि प्रीमियम एनर्जीज के आईपीओ की ओवरऑल 75 गुना से अधिक की बोली मिली थी। जबकि आईपीओ के तहत 450 रुपए के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रीमियम एनर्जीज की 991.00 रुपए और NSE पर 990 रुपए पर एंट्री हुई। हालांकि कुछ समय बाद इसके शेयर BSE पर 894.90 रुपए पर आ गए, जिससे निवेशकों को थोड़ा निराशा का सामना करना पड़ा। सबसे अहम बात ये है कि कंपनी के कर्मचारियों को इसमें सबसे ज्यादा फायदा हुआ है क्योंकि उन्हें हर शेयर 22 रुपए के डिस्काउंट पर मिला है।
बता दें कि प्रीमियर एनर्जीज का ₹2,830.40 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 अगस्त तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 75.00 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 212.42 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 50.98 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.44 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 11.32 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 1,291.40 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले 3.42 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं।
Premier Energies की शुरुआत कब हुई
वर्ष 1995 में बनी प्रीमियम एनर्जीज इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेसियल मॉड्यूल्स, बाईफेसियल मॉड्यूल्स, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओएंडएम सॉल्यूशंस हैं। इसके पांच मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और सभी तेलंगाना के हैदराबाद में हैं। इसके क्लाइट्स की बात करें तो यह एनटीपीसी, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स, ल्यूमिनस, और शक्ति पम्प्स जैसी कंपनियों को अपनी सर्विसेज देती है। इसके प्रोडक्ट्स का अमेरिका, हॉन्गकॉन्ग, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नॉर्वे, नेपाल, फ्रांस, मलेशिया, कनाडा, श्रीलंका, जर्मनी, हंगरी, यूएई, यूगाडा, टर्की, दक्षिण कोरिया, चीन, ताईवान और फिलीप्पींस को भी निर्यात होता है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 14.41करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में घटकर 13.34 करोड़ रुपए रह गया। इसके बाद वित्त वर्ष 2024 में यह तेजी से 231.36 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 103 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 3,171.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 198.16 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा और 1,668.79 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो