Firing on Nagar Parishad CMO: सस्पेंड किए जाने पर बौखलाया ड्राइवर, नगर परिषद के CMO पर ही कर दी फायरिंग, मची अफरातफरी

खंडवा: Firing on Nagar Parishad CMO हरसूद नगर परिषद के कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निलंबित कर्मचारी ने सीएमओ पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि निलंबित किए जाने से कर्मचारी बेहद नाराज था और इसी बात को लेकर उसने अधिकारी को जान से मारने की कोशिश की है। वहीं, आरोपी युवक ने एक अन्य कर्मचारी पर बट से हमला कर दिया है, जिससे घायल हो गया। घायल कर्मचारी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Firing on Nagar Parishad CMO मिली जानकारी के अनुसार विशाल नामदेव नाम का युवक हरसूद नगर परिषद में ड्राइवर के पद पर पदस्था था। हाल ही में ड्यूटी के दौरान लारवाही किए जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। निलंबित किए जाने से वह बेहद परेशान रहने लगा था और उसके अंदर बदले की आग धधक रही थी।
सोमवार को विशाल अचानक नगर परिषद कार्यालय पहुंचा और दफ्तर पहुंचकर पिस्तौल से दो राउंड फायर कर दिए। इस घटना के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं, जब गोली टारगेट पर नहीं लगी तो आरोपी ने दूसरे कर्मचारी पर बंदूक की बट से हमला कर दिया।
मामले को लेकर एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि हरसूद नगर परिषद कार्यालय में निलंबित कर्मचारी विशाल नामदेव द्वारा दो राउंड फायर किए गए हैं। घटना में परिषद का एक कर्मचारी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं सीएमओ सुरक्षित है, आरोपी के ऊपर प्रकरण दर्ज कर उसे राउंड अप कर लिया गया है। हरसूद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो