Gwalior News: अस्पताल में बड़ा हादसा, अचानक फटा ट्रॉमा सेंटर का AC, मौके पर एक मरीज की मौत, मचा हड़कंप
ग्वालियर: Gwalior News मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जयारोग्य अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया। यहां के ट्रॉमा सेंटर का AC फट गया। इस घटना में एक मरीज की मौत भी हो गई। घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी मरीज अस्पताल से बाहर निकल गए।
Gwalior News घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट शर्किट की वजह से एसी में आग लगी है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर में 10 मरीज मौजूद थे। इसी दौरान एसी में आग लग गई। जिससे ट्रामा सेंटर में मौजूद मरीज चिल्लाना शुरू कर दिए और आनन फानन में मरीज वहां से बाहर निकल गए। वहीं दूसरी ओर गार्ड फायर लेकर आए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे और एक से दो मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि जिस मरीज की मौत हुई है उनका एक दिन पहले ही आपरेशन हुआ था। अब अस्पताल पर सवाल खड़ हो रहा है कि ट्रामा सेंटर की एसी का मेंटनेस क्यों नहीं किया गया। अगर किया होता तो ये बड़ा हादसा होने से बच जाता।
ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC ब्लास्ट, एक मरीज की मौत, 10 मरीज थे एडमिट || LIVE #Gwalior: | #Traumacentre | #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | @gaurinasir | @AkankshaaPande1 | #JayarogyaHospital | @GwaIiorPolice https://t.co/alfNvhpioK
— IBC24 News (@IBC24News) September 3, 2024