Uncategorized

SHe-Box Portal Details : कार्यस्थल पर हुए यौन उत्पीड़न की SHe-Box Portal पर कैसे करें दर्ज? यहां जानें सबसे आसान तरीका

नई दिल्ली : SHe-Box Portal Details : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए नया SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया है। इस केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण और निगरानी को कारगर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। SHe-Box पोर्टल सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में गठित आंतरिक समितियों (ICs) और स्थानीय समितियों (LCs) के बारे में जानकारी संग्रहीत करेगा।

यह पोर्टल महिलाओं को शिकायत दर्ज करने, उनकी स्थिति की निगरानी करने और शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का कार्य करेगा। पोर्टल में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 से संबंधित संसाधनों का भंडार भी है, जिसमें हैंडबुक, प्रशिक्षण मॉड्यूल और सलाहकार दस्तावेज़ शामिल हैं।

SHe-Box Portal Details :  29 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च कार्यक्रम में मंत्रालय की एक नई वेबसाइट का भी अनावरण किया गया, जिससे उम्मीद है कि दोनों से जनता के साथ सरकार का डिजिटल जुड़ाव बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : New Districts Announcement: प्रदेश मे 2 नए जिलों का ऐलान!.. CM की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक, इन शहरों के मिल सकता हैं दर्जा

SHe-Box पोर्टल पर कैसे दर्ज करें शिकायत?

कार्यस्थल पर हुए यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले SHe-Box पोर्टल shebox.wcd.gov.in पर जाएं।
यहां ‘अपनी शिकायत दर्ज करें’ टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद वह श्रेणी चुनें जिससे आप संबंधित हैं: सरकारी कर्मचारी या निजी कर्मचारी।
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो चुनें कि क्या आप इनके साथ काम कर रहे हैं: केंद्र सरकार या राज्य सरकार।
पंजीकरण फॉर्म के सभी फील्ड भरने के बाद ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करें।
पंजीकरण फॉर्म में दिए गए आपके ईमेल पते पर एक पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा।
लिंक पर क्लिक करें मेरे ईमेल की पुष्टि करें और मेरा खाता बनाएं!
पासवर्ड जनरेट करने के लिए पुष्टिकरण ईमेल में दिया गया है।
अब अपनी ईमेल आईडी और जनरेट किया गया पासवर्ड सबमिट करके शिकायत की स्थिति देखें।

यह भी पढ़ें : MP Guest Teachers Latest News : फिर उठी अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण की मांग..5 सितंबर को होगा प्रदर्शन, कांग्रेस याद दिलाएगी मोहन सरकार को शिवराज का वादा 

शिकायतकर्ताओं की गोपनीयता का रखा जाएगा ध्यान

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का मानना है कि, यह पोर्टल महिलाओं को कार्यस्थल पर उत्पीड़न से निपटने के लिए अधिक कुशल और सुरक्षित तरीका प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “यह पहल भारत भर में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और अधिक समावेशी कार्य वातावरण बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाती है। पोर्टल को शिकायतकर्ताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button