छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष सैफुद्दीन शराबखोरी करते रंगे हाथ धरे गए.

कुल 7 शराबी मिले सार्वजनिक स्थल पर

बिलासपुर – कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक सार्वजनिक स्थल में बेखौफ जाम छलका रहे है जिसके बाद तारबाहर पुलिस फौरन उर्दू स्कूल मैदान पहुँची जहाँ करीब सात शराबी युवक शराबखोरी कर रहे थे।

वही पुलिस को आता देख वे मौके से फरार होने कि कोशिश की पर उनके लड़खड़ाते कदम साथ नही दे पाए और पुलिस ने उन्हें धरदबोचा, पकड़े गए शराबीयों में भाजपा नेता सैफ़ुद्दीन भी शामिल है बता दें सैफ़ुद्दीन हज कमेटी के अध्यक्ष भी है जिन्होंने अपने पद की गरिमा का ज़रा भी ख्याल नही रखा और बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए शराबखोरी करते रहे। वही पकड़े गए शराबियों को पुलिस थाने लेकर पहुँची तो सैफ़ुद्दीन अपनी ऊंची पहुँच का हवाला देते हुए रंगदारी दिखाने लगे,बहरहाल पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है

वही मुस्लिम समाज के कुछ सम्मानीय लोगो ने इस वाकये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज मे शराब को हराम करार दिया गया है और यहां तो हज कमेटी जैसे मुकद्दस पद पर रहते शराब का सेवन करना अति निंदनीय है

Related Articles

Back to top button