छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विनायकपुर व रनचिरई में मिले थे शव, देर रात तक हो सकता है खुलासा

भिलाई । श्रेया स्कूल कोहका के संचालक व एकाउण्टेन्ट की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है। संचालक की लाश जहाँ रनचिरई थाने के अंतर्गत मिली वही एकाउण्टेन्ट की लाश अण्डा थाना के अंतर्गत विनायकपुर गाँव के खेतों में मिली। इस दोहरे हत्याकांड के मामले में बालोद और दुर्ग जिले की पुलिस संयुक्त रूप से तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में एक नाबालिक सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। आरोपी तवेरा, थाना रनचिरई के रहवासी बताये जाते हैं। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पैसे लेन-देन के विवाद को लेकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले स्कूल संचालक की हत्या कर उसकी लाश को रनचिरई थाना के अंतर्गत नहर के किनारे खेत में फेंक दिया था वहंीं उस घटना के कुछ घंटे पश्चात् एकाउण्टेन्ट की लाश अण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनायकपुर के खेत में मिली थी। दोनों मृतक एक साथ भिलाई से निकले थे, दोनों की लाश दो अलग-अलग जगहों पर मिलने से पुलिस इस मामले की तह तक जाने में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार स्कूल संचालक की लाश का खुलासा आज संध्या हुआ है। शंका के आधार पर एक नाबालिक सहित दो व्यक्तियों को जब दबोचा गया तब इस बात की ख्ुालासा हुआ कि, दोनों हत्याकांड में इन्हीं आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ में कई जानकारियाँ निकलकर बाहर आ रही हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को अण्डा थाना में रखकर पूछताछ किया जा रहा है। दोहरे हत्याकांड में स्कूल संचालक विजय नंद वानखेड़े 45 साल व स्कूल के एकाउण्टेन्ट आनंद उइके हरिनगर दुर्ग का निवासी है। पुलिस के अनुसार देर रात्रि इस बात का खुलासा हो जायेगा कि, दोहरे हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी?

Related Articles

Back to top button