Uncategorized

Congress Star Campaigner List: प्रदेश के नेताओं से आलाकमान का ऐतबार ख़त्म?.. जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों में एक भी छग का नेता नहीं, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। करीब दस सालों के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं। घाटी से धारा 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव हैं लिहाजा देशभर की नजर जम्मू कश्मीर के सियासत पर टिकी हुई हैं। (No leader from Chhattisgarh in Congress Star Campaigner List) हर कोई जानने को आतुर हैं कि आखिर जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव कैसा रहेगा और मतदाता किसे सत्ता सौपेंगे? पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में राज्य के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया था लिहाजा इस बार भी राज्य में बम्पर वोटिंग की सम्भावना जताई जा रही हैं।

Read Also: Schools-Colleges Closed News : सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का ऐलान, प्रदेश सरकार ने इस वजह से लिया फैसला 

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election 2024 Updates

बहरहाल इससे अलग अगर बात राज्य के सियासी हलचल की करें तो राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। क्षेत्रीय पार्टियों में शामिल नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने अपने मेनिफेस्टों में कई अहम वादों को शामिल किया हैं। इनमे प्रमुख रूप से धारा 370 की पुनः बहाली और राजनैतिक कैदियों के रिहाई के वादे शामिल हैं। इसी तरह भाजपा को उम्मीद हैं कि पिछले दस वर्षो में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के विकास, सुरक्षा, रोजगार और जनकल्याण के लिए कई अहम फैसले लिए है लिहाजा वह सत्ता में आसीन होंगे।

इस पूरे हलचल के बीच देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में चुनाव प्रचार के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व कई सांसदों के नाम शामिल हैं। (No leader from Chhattisgarh in Congress Star Campaigner List) पार्टी आलकमान ने अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया हैं।

छ.ग. से कोई नहीं

इस लिस्ट में आश्चर्यजनक तरीके से छत्तीसगढ़ के किसी भी कांग्रेस नेता को जगह नहीं दी गई हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस कम से कम पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अपने प्रचारकों में शामिल करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में सवाल पूछे जा रहे कि सत्ता से हटने के बाद क्या आलाकमान का ऐतबार छत्तीगसढ़ के नेताओं से ख़त्म हो गया या फिर कोई और बात है। देखें लिस्ट..

AICC ने जारी की जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट

लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 लोगों का नाम@AICCMedia | @RahulGandhi | @kharge | @priyankagandhi | @INCIndia | @SachinPilot | #CongressParty pic.twitter.com/5iladBTr6V

— IBC24 News (@IBC24News) September 1, 2024

Read Also: Chirayu Yojana In CG : ’स्वस्थ बचपन, सुनहरा भविष्य’ देवांश अब सुनेगा और बोलेगा, चिरायु योजना के तहत हुआ इलाज

बदली गई मतगणना की तारीख

दरअसल जम्मू-कश्मीर में मतदान 3 चरणों में होगा। पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। वह इससे पहले सूबे की काउंटिंग 4 अक्टूबर को होनी थी, जो कि अब 8 अक्टूबर को होगी। चुनाव आयोग ने इसी के साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों में भी परिवर्तन कर दिया है और अब इस सूबे में वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button