शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने मनाया विश्व विकलांग दिवस ,किया दिव्यांग शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मनित
दुर्ग। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने मनाया विश्व विकलांग(दिव्यांग)दिवस . (दिव्यांग शिक्षक को दिव्यांग शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित) शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विश्व विकलांग(दिव्यांग) दिवस के अवसर पर शास.उ.मा.अंजोरा(ख)दुर्ग में विश्व विकलांग (दिव्यांग) दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि- सुरेन्द्र शर्मा- समाजसेवी व व्यवसायी अध्यक्षता-गोविन्द साव बी.आर.सी.सी.दुर्ग विशेष अतिथि के रूप लखन लाल शर्मा-अधिवक्ता, के.के.तिवारी-अधिवक्ता, उमा शंकर सिन्हा-अध्यक्ष श्री छत्रपति शिवाजी जन कल्याण सोसायटी, सी.पी.निषाद-प्राचार्य रहे।
स्वागत भाषण संयोजक-डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने करते हुए संस्था के उद्देश्यों को बताया वही विश्व विकलांग (दिव्यांग ) दिवस पर भी पर आयोजन के विषय पर बताया कि “सेवा कर्म-मानव धर्म” के काम को सार्थक बनने पर जोर दिया । अध्यक्ष-चन्द्रकांत साहू ने उदबोधन में अकादमी के गठन के लिए संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” को बधाई देकर कहा कि दिव्यांग होते हुए भी सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपना पहचान रखते हैं जो हमारे लिये गौरव की बात है । वहीं अतिथियों ने अपने उदबोधन में अकादमी के कार्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था व संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन को बधाई दिया । इस अवसर पर दिव्यांग शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया जिसमें डॉ शिवनारायण देवांगन “आस”,मनोज कुमार गुप्ता व्याख्याता ,कु.उमा राठौड़-व्याख्याता अंग्रेजी, प्रकाश चन्द्र चेलक व्याख्याता ,शैलेन्द्र कुमार साहू व्याख्याता-विनायकपुर, संजीव कुमार देवांगन-शिक्षक, चन्द्रहास साहू-शिक्षक सहित उपस्थित सभी दिव्यांग शिक्षक को सम्मानित किया वहीं दिव्यांग 10 बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया । उपस्थित अतिथियों व पत्रकारों का भी पौधा, सम्मान पत्र,श्रीफल व पुस्तक भेंट कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन संजय मैथिल व रूपा साहू ने किया व आभार प्रर्दशन-कोषाध्यक्ष-कामताप्रसाद साहू ने किया !