छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जय प्रकास यादव होंगे भिलाई नगर निगम वार्ड 3 के प्रत्याशी

भिलाई – नगर निगम भिलाई के दो वार्डो में उपचुनाव होना है जिसके लिए भिलाई जिला चयन समिति द्वारा दोनों वार्डों में नामों के पैनल प्रस्तुत कर किये गए थे जिसमे वार्ड 3 नेहरु नगर से कोसनाला से जय प्रकास यादव और वार्ड 10 शांति नगर से प्रमिला दुबे का नाम चयनित किया गया !