छत्तीसगढ़
थाना तखतपुर/धारदार लोहे का तलवार दिखाकर लोगो मे भय उत्पन्न करने वाले आरोपियों पर तखतपुर पुलिस का प्रहार/धारा 25,27 आर्म्स एक्ट।

थाना तखतपुर/धारदार लोहे का तलवार दिखाकर लोगो मे भय उत्पन्न करने वाले आरोपियों पर तखतपुर पुलिस का प्रहार/धारा 25,27 आर्म्स एक्ट।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
गिरफ्तार आरोपी
- नरेश सिंह ठाकुर पिता जवाहर सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी साकिन टिकरीपारा तखतपुर
- राजा ध्रुवपिता ब्रिजलाल उम्र 27 साल निवासी जनकपुर वार्ड क्रमांक 11 तखतपुर थाना तखतपुर में दिनाँक 16.03.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की जनकपुर रोड और टोनही डबरी के पास राजा ध्रुव और नरेश ठाकुर हाथ में तलवार दिखाकर रास्ते में आने जाने वालों को लोगों को डरा रहा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी तखतपुर के द्वारा उक्त सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया। मुखबीर के बताये स्थान टिकरीपारा व जनकपुर पुल के पास जाकर (अलग-अलग) रेड कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 02 नग धारदार तलवार को जप्त किया गया । आरोपियों को साथ थाना लाकर धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर प्रधान आक्षक रामायणसिंह, गंगाधर कंवर आरक्षक, आशीष वस्त्रकार सुनील सूर्यवंशी रवि श्रीवास, कलेशवर यादव की विशेष भूमिका रहा।