Uncategorized
Kawardha Girls Students Bad Touch: कॉपी जांच के बहाने छात्राओं से ‘बैड टच’.. सुनाता था अश्लील गानें, पढ़ें कवर्धा के कलयुगी टीचर के कारनामें

Kawardha Girls Students Bad Touch: कवर्धा: जिले के एक शासकीय मिडिल स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं से अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने कॉपी जांचने के दौरान अनुचित हरकतें कीं और आपत्तिजनक बातें कहीं।
छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधान पाठक से की, जिसके बाद शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी दी गई। विभाग ने तत्काल जांच टीम भेजी, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने पर शिक्षक को तत्काल हटा दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
Kawardha Girls Students Bad Touch: शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि स्कूलों में सुरक्षित वातावरण बना रहे।