छत्तीसगढ़

बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती सायकल वितरण योजना उनके लिए वरदान साबित हो रहा है : कौशिक*

*बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती सायकल वितरण योजना उनके लिए वरदान साबित हो रहा है : कौशिक*
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा ने शा. उ.मा विद्यालय हरदीकला के 48 से अधिक छात्राओं को किया निःशुल्क सायकल वितरण।*

छात्तिसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीकला टोना में 48 से अधिक छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया, साथ ही निर्माण हुए अतिरिक्त कक्ष का उद्धघाटन कर छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर श्री कौशिक ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, उत्साह के साथ स्कूल आना- जाना करेंगी। बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्न सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान करे। उन्होंने कि कहा की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही है, और आवागमन की दूरी की वजह से कई बालिकाएं शिक्षा के लिए पढ़ाई छोड़ देते हैं। जिसके लिए सायकल योजना बालिकाओं को स्कूल तक आने जाने के लिए बड़ी सुविधा मिल रही हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए उत्साह बढ़ रही हूं और बेटों से अधिक बेटिया शिक्षा के स्तर पर आगे बड़ रही और देश का नाम रौशन कर रही।

श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। छात्राएं साइकिल पाकर बहुत खुश हुईं इनका कहना है इतनी दूर से आने जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलता था। साइकिल मिलने से स्कूल आने में काफी सहूलियत होगी और समय की बचत होगी। जिससे हम और अधिक अच्छे से अध्ययन कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र स्वन्नी, बलराम देवांगन, इंद्रणी कौशिक, योगेश्वर प्रसाद कौशिक,संतोष साहू,मन्नूयादव, मन्जू टेंडे शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button