Uncategorized

महिला और बच्चे की पिटाई करने वाली टीआई समेत 5 आरक्षक सस्पेंड, सीएम यादव ने दिए थे निर्देश

कटनी: GRP station in-charge beating a woman and a child कटनी में GRP थाना प्रभारी अरुणा वाहने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में GRP थाना प्रभारी एक महिला और एक बच्चे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

इस मारपीट के वीडियो को MP कांग्रेस ने x हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने इस वीडियो को पीएम मोदी से लेकर CM डॉ मोहन यादव को टैग किया गया है। यह वीडियो GRP थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है।

कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और… pic.twitter.com/5Tb0bje2Lp

— MP Congress (@INCMP) August 28, 2024

आप भी देखें ये वीडियो

अब इस वीडियो पर एक्शन हुआ है, सीएम ने खुद ट्वीट कर मामले में संज्ञान लिया है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

GRP station in-charge beating a woman and a child  सीएम ने ट्वीट किया कि ”थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।”

थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान…

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 29, 2024

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button