Uncategorized

Odisha Bird Flu Outbreak: सावधान…यहां तेजी से बढ़ा बर्ड फ्लू और डेंगू का खतरा, लगातार सामने आ रहे 700-800 मामले, अलर्ट जारी

ओडिशा। Odisha Bird Flu Outbreak:  कुछ दिनों पहले मंकीपॉक्स के कई मामले सामने आए थे जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी वहीं अब इस बीच ओडिशा राज्य में बर्ड फ्लू और डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है इसके चलते हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे है। इसे लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने जानकारी देते हुए अलर्ट किया है। इसके साथ ही सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।

Read More: Durg News: ‘गांजा शराब बिकना बंद करवा दो साहब, बच्चे बिगड़ रहे हैं’, निरीक्षण के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार

बताया गया कि, पुरी के पिपिली इलाके में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के एच5एन1 वेरिएंट की पुष्टि हुई थी। वहीं पर इस बीमारी के अब तक 800 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रभावित क्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा मुर्गियों को मार दिया गया है।साथ ही राज्य सरकार द्वारा एक पशु टीम गठित करके प्रभावित क्षेत्र में भेजी गई है, जो सैंपल इकठ्ठा करने का काम कर रही है।

Read More: Adivasi Jamin Kharedi Vikri: अब कोई भी खरीद सकता है आदिवासियों की जमीन, बिंदास हो जाएगी रजिस्ट्री, नहीं होगी कोई परेशानी

Odisha Bird Flu Outbreak: राज्य में डेंगू और बर्ड फ्लू के मामलों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने कहा, “इस साल की शुरुआत से डेंगू के लगभग 3100 मामले सामने आए हैं। हमने लगभग 72000 नमूनों की जांच की है। यह लगभग पिछले साल जैसा ही है, लेकिन जांच की संख्या में वृद्धि हुई है। भुवनेश्वर में 700-800 मामले हैं। इस साल हमने प्रशासन और शहरी स्थानीय निकायों की मदद से घर-घर जाकर अभियान चलाकर डेंगू मच्छरों के प्रजनन के माहौल पर अंकुश लगाना सुनिश्चित किया है। आज तक, हमने एक मौत की पुष्टि की है।”

 

#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On Dengue and bird-flu cases in the state, Public Health Department Director Nilakantha Mishra says, “Around 3100 cases of Dengue have been detected from the start of the year. We have tested around 72000 samples. Its almost like last year, but the… pic.twitter.com/RlsYcRrMEm

— ANI (@ANI) August 28, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button