CG News : गृहमंत्री विजय शर्मा को बाइक पर सैर कराने वाले ASI शहीद, नक्सलियों का पीछा करते गहरी खाई में गिरा
बीजापुरः CG News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात एक जवान चमरूराम तेलम शहीद हो गया। वे रात में वह गश्त के दौरान खाई में गिर गए थे। गंभीर चोट आने की वजह से दम तोड़ दिया। बीजापुर जिला मुख्यालय में आज चमरूराम गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसके बाद गृहग्राम मोरमेड़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
CG News मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG टीम बेचापाल, मेटापाल इलाक़े में गश्त के लिए निकली थी। इस टीम में ASI चमरूराम तेलम भी शामिल थे। रात में नक्सलियों का पीछा करने के वे खाई में गिर गए थे। गंभीर चोट आने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। बीजापुर जिला मुख्यालय में आज चमरूराम गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और इसके बाद गृहग्राम मोरमेड़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा बीजापुर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने घोर नक्सल प्रभावित इलाका पालनार का दौरा किया था। DRG बीजापुर में एएसआई के पद पर तैनात चमरूराम ने ही उन्हें बाइक पर बिठाकर पालनार तक पहुंचाया था। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो