छत्तीसगढ़

जनदर्शन में महिला समूह और आदिवासी किसान को मछली पट्टा वितरित

*जनदर्शन में महिला समूह और आदिवासी किसान को मछली पट्टा वितरित*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यरो रिपोर्ट 28 अगस्त 2024
एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। अनुविभाग के विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों और किसानों से मौसमी बीमारी और फसलों में कीट प्रकोप के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मछलीपालन विभाग की ओर से ग्राम पंचायत कुंवारीमुड़ा, वि.ख. कोटा के तालाब ख.नं 131/1 जलक्षेत्र हेक्टेयर 1.214 हे. को आदिवासी हितग्राही श्री शिवकुमार गोंड़ पिता कुंवर सिंह गोंड़ एवं अन्य निवासी कुंवारीमुड़ा, वि.ख. कोटा, जिला बिलासपुर को लीज राशि 6500/- (छः हजार पांच सौ रूपये मात्र प्रतिवर्ष) 10 वर्षीय पट्टे पर लीज में दिया गया तथा ख.नं 204 जलक्षेत्र हेक्टेयर 4.181 को गीतांजली महिला स्व. सहायता समूह ग्राम कुंवारीमुड़ा अध्यक्ष, श्रीमती रूकमणी नेताम पति श्री धनीराम नेताम कृषक निवासी कुंवारीमुड़ा, वि.ख. कोटा, जिला बिलासपुर को लीज राशि 6500/- (छः हजार पांच सौ रूपये मात्र प्रतिवर्ष) 10 वर्षीय पट्टे पर लीज में दिया गया।

Related Articles

Back to top button