Face To Face Madhya Pradesh: मैं चाहे ये करुं, मैं चाहे वो करुं.. मेरी मर्जी..! क्या असहमति के लिए कोई स्पेस नहीं देना चाहते विजह शाह?

Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल। रतलाम के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने ये कहकर विवाद खड़े कर दिया है कि वो प्रभारी मंत्री हैं, उनका कहा सबको मानना होगा। इस पर विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया तो आई ही। वहीं, ये सवाल भी उठ रहा है कि शाह का ऐसा बयान देना क्या दर्शाता है। क्या ये सत्ता का नशा है या फिर वो अपने रसूख के दम पर असहमत स्वरों को चुप कराना चाहते हैं?
Read More : प्रदेश के नर्सिंग छात्रों को लग सकता है झटका! ज़ीरो ईयर हो सकता है 2023-24 सत्र
रतलाम प्रभारी विजय शाह ने ये साफ-साफ कह दिया है कि जिले के प्रभारी मंत्री वो हैं, जो वो चाहेंगे वही होगा। विजय शाह ने ये भी कहा कि यस सर, यस मैडम नहीं चलेगा अब जय हिंद बोलना होगा। चाहे प्राइवेट स्कूल हो या फिर सरकारी। विजय शाह के बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस ने इस बयान को हाथों-हाथ लिया और इसे मंत्री जी निरंकुशता से जोड़ दिया।
Read More : Bangladeshi Youth Arrested : बांग्लादेश का मुस्लिम युवक सीधी में गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
विजय शाह के बयान से कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। हालांकि, विजय शाह ने जो बयान दिया है वो बीजेपी की पारंपरिक लाइन से इतर है। लेकिन, सवाल ये है कि ये बयान सत्ता के नशे में दिया गया है या फिर अहसमत स्वरों को चुप कराने के लिए ? या फिर उनका संदर्भ केवल जय हिंद को लेकर था?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp