Yamraj Viral Video: यम हैं हम! बीच सड़क पर प्रकट हुए यमराज और चित्रगुप्त, गड्ढे का विरोध करने निकाला अनोखा तरीका, देखें वीडियो
Yamraj Viral Video: नई दिल्ली। आजकल सड़कों पर गड्ढे होना आम बात हो गई है। सड़कों पर गड्ढे के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो लोग इसका खूब विरेध भी करते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
Read More : New Policy For Social Media Influencers: आप भी कमा सकेंगे हर महीने 8 लाख रुपए, सरकार खुद देगी पैसा, लेकिन ये गलती पहुंचा सकती है सलाखों के पीछे
वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के उडुपी का बताया जा रहा है, जहां सड़कों पर हुए गड्ढे का विरोध करने के लिए कुछ लोगों ने एक अनोखा तरीका निकाला। यमराज बनकर एक शख्स ने बड़े-बड़े गड्ढों पर लॉन्ग जंप प्रतियोगिता आयोजित कि जिसमें चित्रगुप्त और भूत भी नजर आ रहे हैं।
Read More : Contract Employees Latest News : संविदा कर्मचारियों को फिर बड़ा तोहफा, मिलेगी इस खास सुविधा का लाभ, जानकर हो जाएंगे खुश
वीडियो में कुछ लोग कंकाल और सफेद साड़ी पहने गड्ढों पर लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें मृत्यु के देवता यमराज गड्ढों को माप रहे हैं और हर दिन यात्रियों द्वारा सामना किए जाने वाले जोखिमों को उजागर कर रहे हैं। इस वीडियो में यमराज, चित्रगुप्त और भूत की वेशभूषा में सजे कलाकारों के एक समूह को दिखाया गया है, जो गड्ढों से भरी स्थानीय सड़कों की खराब स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। आप भी देखें ये वीडियो…
यम हैं हम! अचानक बीच सड़क पर प्रकट हो गए यमराज और चित्रगुप्त
सड़कों पर हुए गड्ढे का विरोध करने का निकाला अनोखा तरीका
कर्नाटक के उडुपी में लोगों ने ‘यमराज’, ‘चित्रगुप्त’ और ‘भूत’ के वेश में गड्ढों पर ‘Long Jump’ प्रतियोगिता आयोजित की#RoadPotholes #Yamraj #viralvideoシ… pic.twitter.com/p58j4HewX6
— IBC24 News (@IBC24News) August 28, 2024