Uncategorized

Ayushman Health Scheme : छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार बढ़ाएगी इस योजना की राशि, चुनाव के समय भाजपा ने किया था वादा

रायपुरः Ayushman Health Scheme Latest Update अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, सरकार जल्द ही आपको तोहफा दे सकती है। सरकार आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की लिमिट बढ़ाने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हमने लिमिट बढ़ाने का वादा घोषणा पत्र में किया है। लिमिट 5 से 10 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। इस मामले पर CM ने प्रस्ताव बनाने को कहा है।

Read More : फिर रिलीज होगी ये रोमांटिक फिल्म, 23 साल बाद पुरानी यादें हो जाएगी ताजा

Ayushman Health Scheme Latest Update दरअसल, इस स्कीम में फिलहाल गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल रही है, जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। वहीं, मिडिल क्लास के प्रति परिवारों को 50 हजार रुपए इलाज कराने की सुविधा है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। इसके अलावा जटिल बीमारियां पर राज्य सरकार मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता स्कीम के तहत 25 लाख रुपए तक की मदद कर सकती है।

Read More : Regional Industry Conclave : गुना और शिवपुरी में 3500 करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप, शुरू होंगे ये उद्योग, इतने हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

भाजपा ने चुनाव में किया वादा

गौरतलब है कि भाजपा ने 2023 में अपने चुनावी घोषणापत्र में आयुष्मान भारत स्कीम में गरीब परिवारों के लिए इलाज की लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक यानी दोगुना करने का वादा भी किया था। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भी लिमिट दोगुनी हो जाएगी। प्रदेश में अभी 56 लाख से अधिक परिवार अभी इस योजना में प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज के दायरे में आते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button