प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन 8 दिसम्बर तक

प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन 8 दिसम्बर तक
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन 02 दिसम्बर से किया जा रहा है। यह आयोजन 8 दिसम्बर तक चलेगा। इस आयोजन के तहत जिले में स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण-सुरक्षित जननी विकसित धरनी का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के 1 हजार 80 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन एवं स्थानीय निकायों की बैठक, पंजीकरण दिवस, समस्याओं का निराकरण, बैकलाॅग क्लियरेंस, स्वास्थ्य पोषण की स्वच्छता दिवस तथा जिला स्तरीय गतिविधियों एवं बधाई दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पात्रता की श्रेणी में रखकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत उन्हे तीन किश्तों में 5 हजार रूपए की राशि प्रदान किया जायेगा। जिससे स्वस्थ जच्चा और स्वस्थ बच्चा की धारणा को मूर्त रूप दिया जा सके।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100