मुरारी पारा स्कूल में बाल संसद का गठन पांडे बने प्रधानमंत्री

कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री स्कूल में दिनांक 20/07/ 2019 को संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू, शिक्षक सुखदेव भरद्वाज एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 16 सदस्य बाल संसद का गठन किया गया।
इस अवसर पर कृष पांडे प्रधानमंत्री, नितेश्वरी निषाद उप प्रधानमंत्री, वीणा राठौर शिक्षा मंत्री, योगेश कुमार उप शिक्षा मंत्री, सत्येंद्र नेताम क्रीड़ा मंत्री, सानिया कांगे उप क्रीड़ा मंत्री, राजेश्वरी नेताम सांस्कृतिक मंत्री, चंद्र सिंह कोर्राम उपसांस्कृतिक मंत्री, दिलबती खाद्य मंत्री, उप खाद्य मंत्री बलराम पान्डेय, स्वच्छता मंत्री मनीषा मरकाम, उप स्वच्छता मंत्री सुहाना नेताम, बुधमन नेता वित्त मंत्री, सूरज मंडावीं उप वित्त मंत्री, संजना पोयम और लक्ष्मण मरई को पर्यावरण मंत्री बनाया गया ।
तत्पश्चात कक्षा पांचवी के कक्षा नायक भास्कर नाग, उप कक्षा नायक, कुमेश्वरी कश्यप कक्षा चौथी के कक्षा नायक जितेंद्र नेताम, उप कक्षा नायक याज नेताम, कक्षा तीसरी के कक्षा नायक कुमारी खुशबू यादव, उप कक्षा नायक यशवंत यादव, कक्षा दूसरी के कक्षा नायक प्रीतम मंडावीं, उप कक्षा नायक कुमारी, भानेश्वरी निषाद एवं कक्षा पहली के कक्षा नायक केदार कश्यप एवं उप कक्षा नायक कुमारी विनीता नागेश को बनाया गया। निर्वाचन पश्चात संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू ने लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए अनुशासन में रहकर विद्यालय हित में कार्य करने की सलाह दी गई। साथ साथ विद्यालय गतिविधि को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विद्यालय के शिक्षक सुखदेव भरद्वाज, को शारीरिक एवं श्रीमती उत्तरा साहू को सांस्कृतिक विभाग का दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के शिक्षक सुखदेव भरद्वाज के जन्मदिवस एवं बाल संसद गठन के उपलक्ष्य में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के नाम 20 पपीता का पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी ने सभी छात्र छात्राओं को नियमित स्कुल आने हेतु प्रेरित किया।