नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया बालिकाओं को सायकल वितरण –

नगर विधायक अमर अग्रवाल ने किया बालिकाओं को सायकल वितरण -छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
तिलक नगर स्थित आत्मानंद स्कूल में आज बालिकाओं को सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा में सुगमता प्रदान करना और उनके सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम के दौरान शाला में अध्यनरत बालिकाओं को सायकलें वितरित की गईं, जिससे उन्हें स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और उनके समय और ऊर्जा की बचत होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, और अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और वे अपनी शिक्षा को और अधिक बेहतर ढंग से जारी रख सकेंगी।श्री अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम ने पूरे समुदाय में जागरूकता और उत्साह का संचार किया है।