छत्तीसगढ़

ग्राम लगरा पुलिस सहायता केन्द्र मोपका में हत्या करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

*पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो
♦️ ग्राम लगरा पुलिस सहायता केन्द्र मोपका में हत्या करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार ⚡⚡⚡
♦️तीन आरोपी भाइयों ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए मिलकर की थी हत्या
♦️दो आरोपी पहले किए गए थे गिरफ्तार, एक आरोपी जितेंद्र केवट घटना के बाद से था फरार
♦️आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
*आरोपी* – जितेंद्र केवट पिता स्व तिलक केवट उम्र 22 साल पता ग्राम लगरा पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा
*विवरण*
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19/08/24 को पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा मे सूचक संतोषी केवट ग्राम लगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थीं कि करीबन दोपहर 13:00 बजे आरोपी हेमंत, धर्मेंद्र और जितेन्द्र केवट ने जमीन विवाद एवं आरोपी लोग अपनी पिता (तिलक केवट) की हत्या का बदला लेने को लेकर पुरानी रंजिश रखते हुए तीनो भाई हेमंत केवट, धर्मेंद्र केवट और जितेंद्र केवट सभी पिता स्व तिलक केवट ने मिलकर उनके बेटा छत लाल केवट पिता संतोष केवट उम्र 30 वर्ष बजरंग चौक लगरा की लोहे की फरसा से मारकर हत्या कर दिए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था घटना दिनांक को प्रकरण के दो आरोपी हेमंत केवट और धर्मेंद्र केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण मे एक आरोपी जीतेन्द्र केवट घटना दिनांक से फरार था। जिसे विवेचना के दौरान दिनांक 25.08.2024 को मुखबिर से सुचना मिला की फरार आरोपी जितेंद्र केवट रतनपुर महामाया मंदिर के पास घूम रहे है। सुचना से वरिष्ठ अधिकारियो को हालत से अवगत करा कर निर्देशानुसार मौके पर जाकर घेराबंदी कर फरार आरोपी जितेन्द्र केवट को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।आरोपी जितेंद्र केवट के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे की फरसा को आरोपी के घर मे स्थित धान कोठी से बरामद किया गया। प्रकरण मे आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी जितेंद्र केवट को आज दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यालय मे पेश किया गया |

Related Articles

Back to top button