छत्तीसगढ़

भारतीय संस्कृति मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशिष्ट स्थान : कौशिक

*भारतीय संस्कृति मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशिष्ट स्थान : कौशिक*
*श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यादव समाज द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रसाद वितरण कर सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशिष्ट स्थान है, इसमें नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति समझने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन ना केवल हमारी युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों से जोड़ते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस तरह का आयोजन समाज में एकता, प्रेम और सांस्कृतिक भावना को बढ़ाने का काम करता है। उन्होंने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व है जो भक्ति, आनंद और जीवन के मूल्यों को दर्शाता है। इस पर्व पर दिया जाने वाला भाषण न केवल श्रोताओं को प्रेरित करता है बल्कि उन्हें भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से भी जोड़ता है। इस अवसर पर श्री घासी यादव जी, श्री खोरबहरा यादव जी, श्री रितेश यादव जी, पार्षद श्री मनीष यादव जी, श्री इंद्रजीत यादव जी, श्री राजीव यादव जी, श्री लखन यादव जी, श्री अभिषेक यादव जी, श्री अजय यादव जी, श्री सोनू यादव जी, श्री राजेश यादव जी, श्री नीतीश यादव जी, श्री परदेशी यादव जी, श्री बीरू यादव जी, श्री ओमकार यादव जी, श्री मुकेश यादव जी, श्री शेष नारायण यादव जी, श्री मनोज पाण्डेय जी, श्री रघु वैष्णव जी, विधायक प्रतिनिधि एवं समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button