छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* मितानिनें भारत के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी हैं : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* मितानिनें भारत के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी हैं : कौशिक*
*प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के सदस्यों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकत कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संवलियन करने हेतु माना आभार।*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्त्व में मितानिन कार्यक्रम के मितानिन सदस्य, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर, हेल्प डेस्क फैसिलेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन किए जाने पर प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के सदस्यों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक से उनके निवास स्थान परसदा पहुंकर उनसे मुलाक़ात कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मितानिनों का योगदान अमूल्य है। मितानिनें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में गांव- शहर का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रखने हेतु मितानिन बहनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल करने का यह निर्णय ऐतिहासिक निर्णय है। वे समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का काम महत्वपूर्ण है। मितानिनें भारत के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी हैं। उनके योगदान के बिना, लाखों लोग अभी भी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह सकते थे। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button