Janmashtami in Ujjain : जन्माष्टमी पर बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार, भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, यहां देखें मनमोहक तस्वीरें
उज्जैनः Janmashtami in Ujjain विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर बाबा महाकाल का खास सिंगार किया गया। सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक़्कर शहद फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का श्री कृष्ण स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भांग और ड्राईफ्रूट से किए गए इस अलौकिक श्रृंगार को जिसने भी देखा, वह देखते ही रह गया।
Janmashtami in Ujjain उज्जैन में किसी भी पर्व की शुरूआत विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर से होती है। इसी के चलते सोमवार तड़के भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को श्री कृष्ण भगवान के रूप में सजाया गया। सूरत से छह सदस्यों के साथ पहुंचे किशन भाई कपाडिय़ा ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फूलों का सिंहासन, दीवारों पर फूलों से बनाई मटकी भी लगाई। नंदी हॉल में फूलों से भगवान श्री कृष्ण के दो स्वरूप के बनाए। नतीजतन भस्म आरती में पहुंचे श्रद्धालु सजावट देख प्रसन्न हो गए। छह सदस्यीय टीम के साथ आए किशन सजावट के लिए गुलाब, पिंक गुलाब, अच्छी किस्म की सेंवती, जिप्सी, कामिनी, एरिका पान, कमल सहित क़रीब 709 किलो फूल लाए। साथ ही चाइनीज फूल और मोर पंख से भी सजावट की।
#WATCH | Madhya Pradesh: Special Bhasm Aarti was performed at Ujjain’s Mahakaleshwar Temple on the occasion of Shri Krishna Janmashtami pic.twitter.com/32PDOTfa5L
— ANI (@ANI) August 26, 2024