खास खबरछत्तीसगढ़

कबीरधाम पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न हुई

कबीरधाम पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न हुई

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- 01दिसम्बर को जिला कबीरधाम में श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई,कार्यक्रम की शुरुआत मा सरस्वती को ध्यान कर श्रमजीवी के राष्ट्रीय पार्षद निर्मल सलूजा जी, प्रेस क्लब अध्यक्ष व (संरक्षक) प्रकाश वर्मा जी,

 

 


सम्पदाक कबिरक्रान्ति व (संरक्षक) धनेस्वर नाथ योगी जी ,वरिष्ठ पत्रकार यशवंत ठाकुर जी, एवं जिलाध्यक्ष कबीरधाम-अभिताब नामदेव का स्वागत आदील जी निखिल सोनी जी बसन्त नामदेव जी बबला पाठक जी के साथ आये हुए समस्त पदाधिकारी व सदस्यो द्वारा किया गया, पत्रकारिता पर आधारित जानकारी का आदान प्रदान की गई व संघ के सदस्यों को उनका आई डी कार्ड पदाधिकारियो द्वारा वितरित किया गया ,एवम नए सदस्यों का फार्म को 25 दिसम्बर तक भरने की तिथि निर्धारित हुई। सम्बोधित की कड़ी में डी एन योगी जी ने बम बम व जय श्रमजीवी पत्रकार संघ के जोरदार नारो से शुरुआत करते हुए बताया कि पहली बार संघ द्वारा इतना बेहतरीन कार्यक्रम का आगाज जिले में हुआ है (वीडियो देखें)

इसी कड़ी में प्रकाश वर्मा जी ने श्रमजीवी संघ पुराना व विस्वाश का प्रतीक बताते हुए सभी पत्रकारो को एकजुट शामिल होने की बात कही
यशवंत ठाकुर ने अपने उद्धबोधन में कहा कि संघ के कार्यक्रम की मैं प्रशंशा करता हु,निश्चित ही सभी पत्रकार इसमे जुड़ेंगे इसी कड़ी में निर्मल सलूजा जी ने बताया कि संघ बर्षो पुराना है परंतु आज जिले में पुनः नए अवतार के रूप में नए व जुझारू पत्रकारों की टीम के साथ उभर रहा है,अवस्थी जी अभिताब नामदेव के मेहनत की मैं प्रशंसा करता हु,अंत मे जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने अपने भाषण में बताया -छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ द्वारा किसी भी पत्रकार भाइयो की कोई भी समस्या हो हमारे प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद भैया का हमेशा साथ मिलता है,संघ पत्रकारों के हर दुःख सुख में साथ है,अंत मे आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग का समापन की घोषणा की गई ।
मंच संचालन बसन्त नामदेव व भाई निखिल सोनी (कवि) ने किया ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button