Uncategorized

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अलग कुछ घंटे में शुरू होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर: CG Weather Update Today  छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश में ब्रेक लगा हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। हालांकि खेती किसानी के दृष्टिकोण से अब मूसलाधार बारिश की जरूरत महूसस होने लगी है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर किसानों और आम जनता को खुश करने देने वाली जानकारी दी है। मौसम विभाग ने आज यानि राविवार शाम से भारी बा​रिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में येलो अलर्ट जारी किया है।

Read More: Rat-Bite In Indore: बारिश में बढ़े रैट बाइट के मामले, अस्पताल में हर रोज पहुंच रहे 5 से 10 केस, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

CG Weather Update Today  मौसम विभाग की मानें तो बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

Read More: Kisan Express Train Accident : चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई ये एक्सप्रेस ट्रेन, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री, जानें कैसे हुआ ये हादसा 

वहीं, राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 881.0 मिमी, बलरामपुर में 1236.3 मिमी, जशपुर में 705.8 मिमी, कोरिया में 895.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 879.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Read More: Unified Pension Scheme Kya Hai: क्या है Unified Pension Scheme? OPS-NPS से कितना है अलग? सरकारी कर्मचारियों को होगा कितना फायदा? यहां समझें आसान भाषा में

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 736.5 मिमी, बलौदाबाजार में 916.2 मिमी, गरियाबंद में 831.7 मिमी, महासमुंद में 663.4 मिमी, धमतरी में 776.0 मिमी, बिलासपुर में 802.2 मिमी, मुंगेली में 896.1 मिमी, रायगढ़ में 813.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 506.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 943.6 मिमी, सक्ती 801.5 मिमी, कोरबा में 1152.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 874.9 मिमी, दुर्ग में 531.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 684.2 मिमी, राजनांदगांव में 856.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 961.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 611.2 मिमी, बालोद में 895.3 मिमी, बेमेतरा में 478.3 मिमी, बस्तर में 904.8 मिमी, कोण्डागांव में 834.0 मिमी, कांकेर में 1056.9 मिमी, नारायणपुर में 976.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1063.8 मिमी और सुकमा जिले में 1142.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Read More: Petrol Diesel Price Today Price: एक झटके में 7 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में भी भारी कटौती, आम जनता को बड़ी राहत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button