Uncategorized

Rule Change : ध्यान दें! एलपीजी गैस, आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड तक….1 तारीख से होंगे 6 बड़े बदलाव, सभी की जेब पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली : Rule Change सितंबर का महीना शुरू होते ही देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता हैं। इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम, महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी और फर्जी कॉल्स से संबंधित नए नियम शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि सितंबर में कौन-कौन से बदलाव आपके जेब पर असल डाल सकते हैं।

Rule Change दरअसल, अगस्त महीना समाप्त होते ही देश में कई नए बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो आम लोगों की जेब पर असर डाल सकते हैं। देश में हर महीने कई बदलाव होते हैं, जिसका असर भी देखने को मिलता है। सितंबर महीने में भी ऐसा ही कुछ बदलाव होने वाला है। इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल हैं। वहीं सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी बड़े ऐलान संभव हैं. चलिए जानते हैं सितंबर में कौन-कौन से बदलाव आपके जेब पर असर डाल सकते हैं?

1. LPG सिलेंडर के दाम में होंगे बदलाव!

सरकार अकसर हर महीने की एक तारीख को एलपीजी के दाम में कुछ बदलाव करती है। रसोई गैस सिलेंडर से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हर महीन बदल जाते हैं। ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम पिछले महीने 8.50 रुपये बढ़े थे, जबकि जुलाई माह में 30 रुपये की कमी हुई थी।

Read More : CM Sai ने सुनाया Chhattisgarh में शराब बंद का आदेश, इस दिन प्रदेश में शराब पर पाबंदी | CG News

2. एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) में बदलाव

गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) हर महीने अपने दामों में बदलाव करती है। वहीं सितंबर में भी कंपनी इनकी कीमत में संशोधन कर सकती है। इस वजह से पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है।

3. फर्जी कॉल से मिलेगी मुक्ति

Rule Change सूत्रों के मुताबिक, 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लगने वाली है। सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए ट्राई ने गाइडलाइन जारी की है और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ट्राई Jio, Airtel, Vodafone, Idea, BSNL जैसी कंपनियों को एडवाजरी भेज चुकी है। साथ ही उनको कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। इससे उम्‍मीद है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग सकती है।

Read More : Nagarjuna’s convention Center Demolished : सुपरस्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोज, अतिक्रमण कर अवैध निर्माण का लगा आरोप

4. क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

1 सितंबर से HDFC बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स की लिमिट तय कर दी है। ग्राहक अब हर महीने केवल 2,000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स ही प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, थर्ड पार्टी ऐप्स से एजुकेशनल पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा। IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी बदलाव करेगा। न्यूनतम देय राशि को कम किया जाएगा और पेमेंट की तारीख 18 दिन से घटाकर 15 दिन की जाएगी। UPI और अन्य प्लेटफॉर्म पर RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी समान रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

5. महंगाई भत्ते में वृद्धि की संभावना

Rule Change सितंबर में केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान होने की संभावना है। उम्‍मीद की जा रही है कि मौजूदा महंगाई भत्ता 50% है, जिसे 3% बढ़ाकर 53% किया जा सकता है। यह बढ़ोतरी कर्मचारियों की आय पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

6. आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट

आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2024 है। इसके बाद, आधार से संबंधित सेवाओं को अपडेट कराने के लिए शुल्क लिया जाएगा। पहले फ्री अपडेट की अंतिम तारीख 14 जून 2024 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया था।

Read More : सभी Contract Employees को 3 म​हीने के अंदर करें रेगुलर, CG संविदा कर्मियों को लेकर SC का बड़ा फैसला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button