Uncategorized

Online Satta : धड़ल्ले से चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का व्यापार, क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। Online Satta in Gwalior : ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा लगवाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जम्मू और तेलंगाना के रहने वाले हैं और ग्वालियर के तानसेन नगर इलाके में किराए पर फ्लैट लेकर इनके द्वारा यह सट्टा लगाया जा रहा था। फ्लैट कारण राठौर नाम के व्यक्ति द्वारा किराए पर लिया गया था और वही इस पूरे गिरोह का मुखिया बताया गया है। लेकिन पुलिस टीम के पहुंचते ही करण वहां से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा मोबाइल लैपटॉप राउटर्स और ऑनलाइन गेमिंग एप से जुड़ा सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस टीम इनसे पूछताछ करते हुए मुख्य आरोपी कारण राठौर की तलाश में लगी है।

read more : Khandwa Suicide News Update : आदिवासी युवक आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई..! सस्पेंड किए गए ये पुलिस अधिकारी, न्यायिक जांच का आदेश जारी 

 

ये है पूरा मामला

Online Satta in Gwalior : दरअसल क्राइम ब्रांच को पिछले लंबे समय से लौटस 360 ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा लगवाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हजीरा थाना क्षेत्र के तानसेन नगर स्थित एक फ्लैट से यह है सट्टा लगाया जा रहा है। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो फ्लैट से पांच आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश बनिया जम्मू, जतिन कुमार जम्मू, मोहम्मद सारिक हैदराबाद, मुनिस लोहार जम्मू और अनिल कुम्हार जम्मू के रहने वाले है।

 

प्रतिदिन लगता था लाखों का सट्टा

पुलिस पूछताछ में पता लगा कि यहां ग्वालियर का रहने वाले करण राठौर द्वारा फ्लैट किराए पर लेकर यह ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था। करण इन आरोपियों को ₹40000 प्रति माह का वेतन भी देता था। सट्टे की ऑनलाइन गेम में रोजाना लाखों रुपए का सट्टा लगवाया जाता था। ऐसे में क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कारण का हिसाब किताब पता करने का प्रयास कर रही है, साथी मुख्य आरोपी कारण राठौर और उसके साथियों की पुलिस को अभी तलाश है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button