छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के आदेश से मुझे माँ के दरबार में हाजिरी लगाने का सौभाग्य मिला- करूणा शुक्ला, चुनाव प्रभारी डोंगरगढ़, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व दावेदारों से की चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के आदेश से मुझे माँ के दरबार में हाजिरी लगाने का सौभाग्य मिला- करूणा शुक्ला, चुनाव प्रभारी डोंगरगढ़, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व दावेदारों से की चर्चा

 

 

देवेन्द्र गोरलेसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 29 नवंबर शुक्रवार को जैन बूटी में डोंगरगढ़ चुनाव प्रभारी करूणा शुक्ला ने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक ली और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने की

 

अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला अध्यक्ष नवाज खान, रमेश खंडेलवाल, शिव निषाद, रघुवर प्रसाद अग्रवाल, अभिषेक शुक्ल सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजीव गोमास्ता एवं संध्या देशपांडे ने किया। बैठक के बाद करुणा शुक्ला ने पार्षद पद के दावेदारों एवं उनके समर्थकों से एकांत में मुलाकात कर चर्चा भी की। दो तीन दिनों में ही कांग्रेस के प्रत्याशियों के घोषणा होने की संभावना है।

 

बहुमत की सरकार बनेगी-करुणा शुक्ला- बैठक को प्रभारी करुणा शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष नवाज खान ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपलब्धियों को बताया। करुणा शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर मुझे माँ बम्लेश्वरी देवी के दरबार में हाजिरी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मुझे डोंगरगढ़ चुनाव प्रभारी बनाया गया जिसके लिए मैं दोनों का ह्रदय से आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार नहीं थी तब डोंगरगढ़ की जनता ने 11 पार्षद चुनकर दिए थे और अब तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और डोंगरगढ़ मे विधायक भी है उम्मीद है इस बार डोंगरगढ़ की जनता बहुमत के साथ नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार बनायेगी।

वहीं जिला अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि 15 सालों से दुकानें बनकर खण्डहर हो रही है लेकिन उसका आबंटन अब तक नहीं हो पाया है जो भारतीय जनता पार्टी की सुस्त कार्यप्रणाली को दर्शता है। इसी तरह नगर की मुख्य मार्गो की हालत कितने वर्षों से जर्जर हो चुकी हैं जिसकी सुध भाजपा ने 15 सालों में नहीं ली लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही स्वंय उन्होंने एवं विधायक भुनेश्वर बघेल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री से 1 करोड़ 82 लाख रुपये की स्वीकृति करवाई जिसका भूमिपूजन राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में स्वंम मुख्यमंत्री के हाथों किया गया है किन्तु आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण उसका कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है चुनाव के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

*टिकट एक और मांगने वाले अनेक-विधायक*
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि राजनीति में टिकट एक होती है और मांगने वाले अनेक होते हैं फिर चाहे वह पार्षद की हो, विधायक की हो या फिर सांसद की। इसी तरह जब मैंने विधानसभा का चुनाव लड़ा तब टिकट मांगने वाले 34 लोग थे और टिकट थी सिर्फ एक जो मुझे मिली पर विजय श्री सभी 34 के एक साथ होने से मिली उसी प्रकार नगरीय निकाय चुनाव में भी पार्षद पद की टिकिट एक है और माँगने वाले अनेक है लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलेगी किन्तु टिकट से ज्यादा जरूरी है विजय श्री जो अनेकता मे एकता आने से मिलती हैं।

इस अवसर पर इंदरपाल सिंह राजा, हरीश भंडारी, सन्नी भाटिया, दीपाली भंडारी, मंगलीन बाई चौधरी, शेखर सोनी, मनोज साहू , रोहित यादव, सुदेश मेश्राम, नलिनी मेश्राम, रूपचंद खोब्रागडे, संजय श्रीवास्तव, शेख जफर अली, एडविन हैदर, अजय सहारे, रिम्मी भाटिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button